Ews form pdf rajasthan 2024
How to apply for ews certificate in rajasthan, how to apply for ews certificate in rajasthan online
यदि आप राजस्थान के नागरिक है और EWS कास्ट सर्टिफिकेट से जुड़ी जानकारिया ढूंढ रहे है तो इस पोस्ट में आपको सभी जानकारियां आवेदन फॉर्म के साथ मिलेगी
Ews Caste Certificate Table of Contents
- 1 Introduction
- 2 Ews certificate rajasthan apply online
- 3 Ews form rajasthan documents required
- 4 ews certificate download rajasthan token number
- 5 Ews form pdf rajasthan 2023
Introduction
राजस्थान राज्य में सामान्य वर्ग के वे परिवार जो गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन कर रहे है राज्य सरकार के माध्यम से इन परिवारो को EWS श्रेणी के तहत 10% का आरक्षण दिया गया है ये परिवार सरकारी नौकरी या अन्य कार्य में EWS प्रमाण पत्र का लाभ ले सकते है
how to apply for ews certificate in rajasthan
यदि आप EWS केटेगरी के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर रहे है तो आवेदन फॉर्म के साथ समस्त दस्तावेजों की कॉपी ईमित्र कियोस्क पर जमा करवानी होगी इसके लिए आपको दो राजपत्रित अधिकारी ,ग्रामसेवक, पटवारी , सरपंच तथा ब्लॉक स्तर अधिकारी VDO से सत्यापित करवाना होगा दस्तावेजों की सूची निचे दी गयी है
EWS बनाने के लिए आवेदन फॉर्म के साथ आपको माता/पिता का आय प्रमाण पत्र तथा आवेदक का आय प्रमाण पत्र भरना होगा तथा अपनी सम्पति तथा पैतृक जमीन या खरीदी हुई जमीन का विवरण देना होगा जिसे पटवारी द्वारा सत्यापित किया जायेगा
आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी दस्तावेज साथ में जोड़े तथा राजपत्रित अधिकारियो से सत्यापित करवाए
राजपत्रित अधिकारियो के सत्यापन के बाद ग्राम सेवक व पटवारी से सत्यापित करवाए
ऊपर वाले सत्यापन के पश्चात आपको ब्लॉक स्तर के अधिकारी VDO से सत्यापन करवाना होगा VDO के सत्यापन के बाद आप नजदीकी ईमित्र से ऑनलाइन आवेदन करवाए
आवेदन से पूर्व जन आधार में अपना नाम व फोटो अपडेट करवा ले यदि आवश्यक हो तो ! तथा ये दो प्रकार के बना सकते है राज्य स्तरीय तथा केन्द्र !
Documents required for ews certificate in rajasthan
Document need for ews Caste:
- 1. Jan aadhar Card ***
- 2. Ration Card
- 3. 10th Marksheet
- 4. Jamabandi Nakal
- 5.
Caste Certificate
- 6. Bonafide Certificate
- 7. Aadhar Card (Applicant)
- 8 . Photo Applicant
- 9. Photo For Income Certificate(Mother/Father)
Ews certificate download by token number
यदि आपने ईमित्र कियोस्क पर EWS के लिए आवेदन किया है तो आवदेन पूर्ण होने पर आपके मोबाइल नंबर पर एक टोकन नंबर प्राप्त होगा जिनकी मदद से आप अपने EWS प्रमाण पत्र को ट्रेक कर सकते है तथा बनने के पश्चात अपने नजदीकी ईमित्र कियोस्क से प्रिंट करवा सकते है
Ews form pdf rajasthan 2024
यहाँ पर हमने EWS का LATEST FORM अपडेट किया है यह एक स्कैन फॉर्म है बहुत जल्द ओरिजिनल फॉर्म अपडेट कर दिया जायेगा समय के साथ या एरिया के अनुसार फॉर्म में बदलाव हो सकता है इसके लिए अपने नजदीकी ईमित्र कियोस्क से सम्पर्क कर सकते है
| Form Name | Downloading Link |
|---|---|
| Download Ews Form 2023 |
|
| Visit form more Format |
|
