How to make marriage certificate in rajasthan
यदि आप भारत देश के राज्य राजस्थान के निवासी है और आप विवाह प्रणाम पत्र बनाना चाहते है तो आपको इस पोस्ट में विवाह प्रमाण पत्र से जुडी सभी जानकारिया मिलेगी आप इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़े
Contents- What is marriage certificate in rajasthan
- How to Apply Marriage Certificate in Rajasthan
- Doc Need For Marriage Certificate in Rajasthan
- Marriage certificate affidavit rajasthan
- Marriage Certificate Rajasthan Form Pdf
- Marriage Certificate Rajasthan Process
What is marriage certificate in rajasthan
विवाह प्रमाण पत्र आपके विवाहित होने का प्रमाण पत्र है जिसे आप विभिन्न क्षेत्रो में उपयोग ले सकते है जैसे विवाहित महिला के आधार में एड्रेस चेंज करने , राशन कार्ड से नाम कटवाने , राशन कार्ड में नाम जुड़वाने , मतदाता पहचान प्रमाण पत्र में नाम जुड़वाने , सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओ में विवाहित होने के प्रमाण पत्र के रूप में, शैक्षणिक संस्थानों में विवाहित होने के प्रमाण पत्र के रूप में आदि विभिन्न प्रकार से विवाह प्रमाण पत्र का प्रयोग किया जाता है इसके लिए विवाहित पुरुष के उम्र 21 वर्ष तथा महिला की उम्र 18 वर्ष होना अनिवार्य है
How to Apply Marriage Certificate in Rajasthan
यदि आप विवाह प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो आप अपने नजदीकी नगर पालिका (शहरी निकाय ) या अपनी ग्राम पंचायत से बनवा सकते है इसे महिला या पुरुष दोनों में किसी की भी ग्राम पंचायत से बनवाया जा सकता है या फिर राज्य सरकार द्वारा जारी साइट (https://pehchan.raj.nic.in/) पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है इसके लिए महिला व पुरुष दोनों के उम्र 18 व 21 होना आवश्यक है इसे ग्राम सेवक अधिकारी द्वारा जारी किया जाता है तथा इसके आवेदन शुल्क 50 रूपए तथा ग्राम पंचायत फीस 120 जमा की जाती है
आवेदन के पश्चात आवेदन की प्रोसेस को राज्य सरकारी द्वारा साइट (https://pehchan.raj.nic.in/) पर किया जा सकता है
यदि आप स्वयं आवेदन कर रहे है तो आपको विवाह प्रमाण पत्र फॉर्म के साथ सहायक दस्तावेज सम्बंधित ग्राम पंचायत में जमा करवाने होंगे तथा आपके दस्तावेजों की जाँच के पश्चात ही आपका विवाह प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा
यदि आप नगर पालिका या ग्राम पंचायत से बनवा रहे है तो ग्राम पंचायत के ईमित्र पर फॉर्म सहित सभी दस्तावेज जमा करे
Doc Need For Marriage Certificate in Rajasthan
यदि आप विवाह प्रमाण पत्र बनवा रहे है तो आपको निचे दिया गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी
- विवाह प्रमाण पत्र का आवेदन फॉर्म
- विवाहित महिला व पुरुष का नाम जन आधार कार्ड में होना चाहिए
- विवाहित महिला व पुरुष का आधार कार्ड (नाम व जन्म तिथि सही होना चाहिए )
- जन्म तिथि के प्रमाण के लिए (जन्म प्रमाण पत्र या अंकतालिका या अन्य दस्तावेज )
- 3 विवाहित जोड़े की जॉइंट फोटो
- 1 - 1 पासपोर्ट साइज फोटो विवाहित जोड़े की
- गवाह 1-1 (वर पक्ष व वधु पक्ष ) माता/पिता/संरक्षक हो सकता है
- पंडित का गवाह प्रमाण पत्र
Marriage certificate affidavit rajasthan
marriage certificate rajasthan affidavit
Download Table
| Form Name | Downloading Link |
|---|---|
| Marriage Certificate Main Format |
|
| Vadhu Marriage form |
|
| Affidavit format for var |
|
| Affidavit format for vadhu |
|
| Affidavit format for var Side |
|
| Affidavit format for vadhu Side |
|
| Affidavit format for Pandit |
|
| Marriage Certificate New format |
|
डाउनलोड एफिडेविट फॉर्मेट को नोटरी पब्लिक से सत्यापित करवाए
Marriage Certificate Rajasthan Process
आवेदन के पश्चात ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा दस्तावेजों के जाँच के पश्चात विवाह प्रमाण पत्र जारी किया जाता है आवेदन के के पश्चात आवेदन की प्रोसेस को राज्य सरकारी द्वारा साइट आवेदन के पश्चात आवेदन की प्रोसेस को राज्य सरकारी द्वारा साइट (https://pehchan.raj.nic.in/) पर किया जा सकता हैपर किया जा सकता है
Download Marriage Certificate Rajasthan
how to download marriage certificate online rajasthan
marriage certificate rajasthan download pdf
आपका विवाह प्रमाण पत्र जारी होने के पश्चात इसे https://pehchan.raj.nic.in/ पर विजिट कर के साइट के डाउनलोड सेक्शन से डाउनलोड किया जा सकता है इसे आप आवेदन क्रमांक या मोबाइल नंबर से डाउनलोड कर सकते है इसे आप मोबाइल की सहायता से कभी भी या कितनी बार भी डाउनलोड कर सकते है
