New ration card documents rajasthan
यदि आप राजस्थान राज्य के नागरिक है और राशन कार्ड बनाने की सोच रहे है तो इस पोस्ट में आपको डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन फॉर्म से जुडी सभी जानकारिया दी जाएगी
New ration card rajasthan pdf download
Table of Content
- Introduction
- Apply New ration card 2023 in Rajasthan
- Doc Need For New Ration Card in Rajasthan
- Type of Ration Card in Rajasthan
- Make New ration card After Delete old ration Card
- Ration Card Status online in rajasthan
Introduction
राजस्थान में राशन कार्ड बनाने के लिए आपको राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है राशन कार्ड की फोटो युक्त पहचान का दस्तावेज है जिसे आप राजकीय सेवाओं में लाभ तथा एक सहायक दस्तावेज के रूप में प्रयोग कर सकते है
Apply New ration card 2023 in Rajasthan
यदि आप राशन बनवा रहे है तो राशन कार्ड बनवाने के निम्न कारण हो सकते है
- 1. FRESH RATION CARD (अब तक आपने राशन कार्ड नहीं बनवाया है
- 2. NEW FAMILY RATION CARD(शादी के बाद अलग राशन कार्ड बनवाना
- 3. WHEN OLD RATION CARD DELETED(यदि वर्तमान राशन कार्ड डिलीट हो गया हो )
- 4. OLD RATION CARD IS STOLEN(वर्तमान राशन कार्ड खो गया हो )
आपकी कंडीशन के अनुसार आपको दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिनकी संपूर्ण जानकारी निचे की कंटेंट में दी गयी है
Doc Need For New Ration Card in Rajasthan
राशन कार्ड बनवाने के लिए अलग अलग कारण हो सकते है यहाँ हम आपको उनके दस्तावेजों की सूचि निचे दी जा रही है
- 1. Old Ration Card Copy ( fresh ration card or ration card deleted)
- 2. Aadhar card All Member/Birth Certificate (for all type ration card always use aadhar if available)
- 3. Noc Both Husband and Wife (After Marriage )
- 4. Ration Card Application From (for all type)
- 5. Fir Copy and affidavit (For Stolen Ration card )
- 6. Applicant Photo
नए राशन कार्ड के साथ आपको सभी सदस्यों के आधार कार्ड की कॉपी या आधार नहीं होने की दशा में जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी आवेदन फॉर्म के साथ लगावे नव विवाहित परिवार आपना राशन कार्ड अलग परिवार के रूप में बनवाना चाहता तो वर्तमान राशन कार्ड से अपना नाम निरस्त करवाए जिसे NOC कहा जाता है NOC को आवेदन फॉर्म के साथ तथा बच्चो (जिनके नाम राशन कार्ड में दर्ज नहीं है ) के जन्म प्रमाण पत्र या आधार आवेदन फॉर्म के साथ लगावे
Type of Ration Card in Rajasthan
राजस्थान राज्य में चार प्रकार के राशन के राशन कार्ड बनाये जाते है
- 1. APL
- 2. BPL
- 3. SB
- 4. BPL
इस पोस्ट में आपको केवल APL राशन कार्ड से जुडी जानकारी दी गयी है यदि आप APL के आलावा अन्य राशन कार्ड बनवाना चाहते है तो इसके लिए आपको स्पेशल श्रेणी में शामिल होना जिसके लिए आप अपने नजदीकी ग्राम पचांयत में सम्पर्क कर करते है
आवेदन फॉर्म को ईमित्र पर जमा करने से पूर्व ग्राम पंचायत से सत्यापित करवाए
Make New ration card After Delete old ration Card
यदि राशन कार्ड डिलीट हो गया है तो आप इसे डिलीट राशन कार्ड की कॉपी आवेदन फॉर्म के साथ लगाकर आवेदन कर सकते है किन्तु बाकि सभी दस्तावेज भी आपको इसके साथ अटैच करने होंगे
Ration Card Status online in rajasthan
राशन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन को राशन कार्ड की ऑफिसियल साइट पर विजिट करके Check कर सकते है इसके लिए आपको आवेदन क्रमांक की आवश्यकता होगी जिसे आप आवेदन के बाद ईमित्र कियोस्क से प्राप्त कर सकते है
Ration Card Form Pdf Rajasthan
| Form Name | Downloading Link |
|---|---|
| APL Ration Card Form format |
|
| Track Ration Card Online |
|
