Type Of Ration Card in Rajasthan

Type Of Ration Card In Rajasthan

भारत के राजस्थान राज्य में विभिन्न राशन कार्ड का उपयोग किया जाता है जैसे

  • >1 APL(ABOVE POVERTY LINE)
  • >2 BPL (BELOW POVERTY LINE)(2002-2003)
  • >3 AN (ANTODAY RATION CARD)
  • >4 SB (STATE BPL)(AFTER 2003-2004)
emitra fanda

APL Ration Card in Rajasthan

फुल फॉर्म ऑफ़ APL -ABOVE POVERTIY LINE (गरिबी रेखा के ऊपर के परिवार ) ये राशन कार्ड राजस्थान में सामान्य परिवारों के लिए लिए जारी किया जाता है जो परिवार गरीबी रेखा से ऊपर है ये परिवार खाद्य सुरक्षा व सरकार के अन्य लाभ ले सकते है ये राशन कार्ड आपको नीले प्रिंट में मिलते है

APL केटेगरी के राशन कार्ड का आय से कोई लेना देना नहीं है बस परिवार की आय गरीबी रेखा से ऊपर होनी चाहिए यानि आय कितनी भी हो सकती है ये परिवार NFSA ACT के तहत खाद्य सुरक्षा का लाभ ले सकते है यदि आप NFSA की श्रेणी में आते है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर खाद्य सुरक्षा में भाग ले सकते है

APL में खाद्य सुरक्षा परिवारों को 5 KG राशन प्रति व्यक्ति के अनुसार दिया जाता है

राशन कार्ड कलर: गहरे नीले

BPL Ration Card In Rajasthan

BPL FULL FORM (BELOW POVERITY LINE) राजस्थान राज्य के वे परिवार जो अपना जीवन गरीबी रेखा से निचे यापन कर रहे है उन्हें राज्य सरकार द्वारा BPL कैटेगरी में रखा गया इन परिवारों को राज्य सरकार द्वारा छात्रवर्ती सुविधा , गृह निर्माण , शौचालय आदि बनवाने में मदद करती है तथा इन परिवारों को कम कीमत यानि APL परिवारों से आधी कीमत पर गेहू ,चीनी , दाल या सरकार द्वारा दी जाने वाली अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है

राशन कार्ड कलर:लाल या गुलाबी

Antoday Ration Card In Rajastan

अन्तोदय राशन कार्ड उन परिवारों के लिए जारी किये जाते है जिन परिवारों के पास आय का कोई साधन नहीं है जैसे विधवा महिला जिनके बालक छोटे हो , विकलांग व्यक्ति परिवार या बुजुर्ग परिवार जिनके पास आय का साधन नहीं है को AN श्रेणी का राशन कार्ड दिया जाता है जिसमे 35 KG FIXED राशन सरकार द्वारा किया जाता है चाहे परिवार में एक सदस्य हो या 5 सदस्य हो

राशन कार्ड का रंग : पीला

State BPL Ration Card In Rajasthan

फुल फॉर्म -STATE BPL (वे परिवार जो २००३-04 के बाद BPL में शामिल हुए उन परिवारों को स्टेट BPL का नाम दिया गया ) बाकि BPL व SB एक ही प्रकार के राशन कार्ड होते है

राशन कार्ड का रंग :हरा

This for Writing Your Best Comment.

Previous Post Next Post

Contact Form