Send Whatsapp Without Saving Mobile Number
यदि आप एक ईमित्र कियोस्क है या फिर एक CSC संचालक है तो आपको ग्राहक से दस्तावेज को आदान प्रदान करने के लिए व्हाट्सअप्प की आवश्यकता होती है क्यों की वर्तमान में व्हाट्सप्प एक पॉपुलर अप्प है परन्तु यदि आप दस्तावेजों का व्हाट्सप्प के जरिये आदान प्रदान करते है तो आपको मोबाइल नंबर अपने डिवाइस में सेव करना होता है आज की इस पोस्ट में हम आपको व्हाट्सप्प के जरिये बिना नंबर सेव किये हुए व्हाट्सअप SMS भेजने की जानकारी शेयर कर रहे है जिसमे आप MS-EXCEL या फिर मल्टी यूजर को एक साथ बिना नंबर सेव किये हुए व्हाट्सप्प SMS भेज पाएंगे इसके लिए आपको निचे दिए गए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे
यदि आप web व्हाट्सप्प को अपने कंप्यूटर में ओपन करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने वेब ब्राउज़र में टाइप करना होगा web whatsapp या फिर आप डायरेक्ट लिंक से भी ओपन कर सकते डायरेक्ट लिंक से ओपन करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |
Steps for Send Whatsapp Without Saving Mobile Number
- Open Web Whatsapp in your Crome Browser
- Open Google Crome Extension Store
- Search WaSender Free Plugin
- Install Wa Sender Free Plugin
- Open WaSender Free Plugin and Send Whatsapp Sms
- Send Whatsapp Sms Without Saving Number
Open Web Whatsapp in your pc
यदि आप web व्हाट्सप्प को अपने कंप्यूटर में ओपन करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने वेब ब्राउज़र में टाइप करना होगा web whatsapp या फिर आप डायरेक्ट लिंक से भी ओपन कर सकते डायरेक्ट लिंक से ओपन करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |
Open Crome Extension Store
अपने ब्राउज़र में वेब व्हाट्सप्प ओपन होने के बाद आपको गूगल में सर्च करना है CROME WEB STORE या फिर आप डायरेक्टली निचे दिए गए लिंक से विजिट कर सकते है क्रोम वेब स्टोर होने के बाद सर्च बॉक्स में टाइप करे WASENDER FREE PLUGIN और सर्च पर क्लिक करे आपको निचे दिए गए इमेज के अनुसार एक एक्सटेंशन शो होगी ऊपर वाली लिंक पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद आपको ऐड तो क्रोम व एक पॉपअप विंडो ओपन होगी पॉपअप विंडो पर क्लिक कर ऐड तो क्रोम की परमिशन दे | यह साइज में बहुत छोटी होती है बहुत जल्दी डाउनलोड हो जाती है यह एक एंड्राइड अप्प के समान ही होती है
OPEN CROME WEB STORE ClickHere
Add to Crome Wa Sender Free Plugin
WASENDER FREE PLUGIN डाउनलोड होने के बाद इंस्टॉल का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आप इनस्टॉल कर ले इनस्टॉल के बाद आपके आपके सर्च बार के लेफ्ट हैंड के तरफ एक लोगो WA के नाम से दिखाई देगा जिसे क्लिक कर आप सिंगल क्लिक कर ओपन कर सकते है परन्तु इस समय आपका वेब व्हाट्सप्प ओपन होने चाहिए और वही टैब ओपन भी होना चाहिए
Open WaSender Free Plugin and Send Whatsapp Sms
WASENDER FREE PLUGIN ओपन होने के बाद आपके सामने निचे दिया गया विंडो ओपन होगा जिसमे आप एक से अधिक मोबाइल नंबर ऐड करके सिंगल टाइम में व्हाट्सप्प sms कर सकते है या आप एक्सेल फाइल को भी अपलोड कर सकते है और एक साथ में एक से अधिक नंबर को व्हाट्सप्प sms भेज सकते है
Send Whatsapp Sms Without Saving Number
WASENDER FREE PLUGIN के जरिये आप बिना नंबर सेव किये हुए किसी को भी व्हाट्सप्प मैसेज व कोई भी फाइल भेज सकते है आप इस एक्सटेंशन के जरिये अपना समय व ग्राहक का समय बचा सकते है यदि आप किसी jpg फॉर्मेट को किसी के पास सेंड कर रहे है तो आप डायरेक्ट कॉपी पेस्ट के सहायता से भेज सकते है यदि आप पीडीऍफ़ सेंड करना चाहते है तो इसके लिए आपको ऐड अटैच मेन्ट का यूज़ करना होगा

