Aadhaar Print Portal Free 2024
Aadhaar Print Portal 2024#aadhar print portal free# Voter id Print Portal#Free aadhaar print portal
Hello Friends,
आज की पोस्ट में हम आधार कार्ड प्रिंट पोर्टल से जुड़ी जानकारी शेयर कर रहे है यदि आप भी आधार प्रिंट पोर्टल रजिस्टर करने की सोच रहे है तो इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि आपका पैसा का सही उपयोग हो सके तो आप इस पोर्टल की सही जानकारी मिल सके।
Service offered by aadhar print portal
आधार प्रिंट पोर्टल आपको विभिन्न प्रकार की सेवाएं जैसे VOTER ID PRINT PORTAL,PAN CARD PRINT PORTAL, AADHAR CARD PRINT PORTAL,ESHRMIK CARD PRINT, LOST PAN CARD PRINT , AAYUSHMAN CARD PRINT आदि की सुविधा देता है जिसके लिए आपको पोर्टल चार्ज 99,199,299,399,499 आदि पे करने होते है जिसमे आपको केवल आधार प्रिंट के लिए wallet me coin ya point दिए जाते है साथ ही आपको मैनुअल प्रिंट की सुविधा भी देता जिसमे आप अपने अनुसार आधार कार्ड PAN CARD, VOTER ID आदि में फोटो CHANGE कर सकते है और अपने अनुसार id card print कर सकते है। जिसके लिए आपसे अलग से चार्ज लिया जाता है ।
Income with aadhar print portal
आधार कार्ड प्रिंट में आपको money earning के लिए विभिन्न services दी जाती है जैसे aadhar printer retailer id,Distributor id,SUB Distributor, Super distributor आदि। यदि आप रिटेलर id लेते है तो इसके लिए आपको विभिन्न पोर्टल/साइट के अनुसार payment करना होगा जिसमे पोर्टल चार्जेस 99 रुपए से लेकर 499 तक हो सकते है जिसमे केवल आधार प्रिंट की सुविधा दी जाती यदि आप पोर्टल अन्य किसी भी सेवा का उपयोग करते है तो आपको इसके लिए अलग से चार्ज पे करना होगा।
यदि आप इनमे से अन्य id जैसे distributor और ऊपर की कोई id लेते है तो इसके लिए आपको retailer Id sale करनी होती है जिससे आप अपने नीचे एक चैन बनाकर work कर सकतें है। और extra earning कर सकते है।
Reality of aadhar Print portal
Aadhar print पोर्टल एक फर्जी तरीके से आधार कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा देता है जो कानूनी रूप से वैध नहीं है आप इसका उपयोग नहीं करे साथ ही इस पोर्टल उपलब्ध अन्य सेवाएं भी गलत तरीके से Print सुविधा प्रदान करते है। वर्तमान में इन्हे बैन कर दिया गया है परन्तु अभी भी ये पोर्टल/साइट चल रही है यदि आप इन्हें रजिस्टर करते है तो आपका इसका कोई लाभ नहीं मिल पाएगा और आपको फिजूल खर्ची में पैसा चला जायेगा।
इनमें से 99 प्रतिशत पोर्टल रिचार्ज के बाद भी कोई काम नहीं करते है और आपके पैसे की बरबादी होती बाद में आप अन्य पोर्टल को सर्च करना शुरू कर देते है यदि कोई पोर्टल वर्क भी कर रहा है तो पोर्टल 3 या 6 महीने में renew हो जाते है और फिर से पोर्टल रिचार्ज का मैसेज आना शुरू हो जाता है।
Aadhar print portal working system
आधार कार्ड प्रिंट पोर्टल एक api based portal है जिसके द्वारा डाटा को अन्य साइट से fatch किया जाता है तथा उसे आधार प्रिंट पोर्टल पर लाया जाता है जैसे- यदि आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर रहे है तो आपके बायोमैट्रिक से साथ pan card portal se data को fetch किया जाता है और उसे आधार प्रिंट पोर्टल पर display किया जाता है इस portal पर आधार की background images होती है जिस पर pan card site से प्राप्त डाटा को images पर html तथा java script के जरिए size को fix किया जाता है जिसमे आप कुछ अन्य फील्ड डालकर उसको प्रिंट कर लेते है यह सब website ke backend में होता है जो यूजर को display नहीं होता हैं जो गैर कानूनी है।
इसी प्रकार से voter I'd या अन्य id card की डिटेल्स को fetch कर आपको डाउनलोड की सुविधा देता है और आपसे इसके बदले charge भी लिया जाता है इसका उपयोग न करे।
Note: साथियों यदि आप एक इमित्र या csc संचालक है तो इस पोर्टल का बिलकुल उपयोग ना करे इनमें से 90 प्रतिशत तो ऐसे पोर्टल है जो आपके रिचार्ज करने के बाद काम ही नहीं करेगे यदि फिर भी आपको इसकी आवश्यकता है तो आप ऐसी website का उपयोग करे जो आपको demo की सुविधा देती हो।
