Jan aadhar Card Enrolment Process In Rajasthan

Jan Aadhaar Card in Rajashtan

What is Jan Aadhaar

जन आधार कार्ड राजस्थान राज्य का प्रमुख दस्तावेज है जिससे राज्य सरकार राज्य के नागरिको को विभिन्न प्रकार के सेवाओं तथा योजनाओ का लाभ दिया जाता है यह एक पारिवारिक दस्तावेज है जिसमे परिवार को एक पहचान संख्या दी जाती है| जन आधार के बिना आप राज्य की किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे |

इस कार्ड में प्रत्येक व्यक्ति की एक प्रोफाइल होती है जिससे वह राज्य की किसी भी सेवा के लिए अप्लाई कर सकता है | जन आधार बनाने के राजस्थान का नागरिक होना अनिवार्य है |

Use Of Jan AAdhaar

जन आधार का उपयोग सभी प्रकार की योजनाओ में किया जाता है यहाँ पर उदारण के लिए कुछ योजनाओ का नाम दिया जा रहा है जैसे जाती प्रमाण पत्र , मूल निवास प्रमाण पत्र , पालनहार योजना, पेंशन योजना , बेरोजगार भत्ता ,ews प्रमाण पत्र , कृषि सम्बन्दी योजना के लिए , जन्म प्रमाण पत्र , मृत्यु प्रमाण पत्र , विवाह प्रमाण पत्र आदि के लिए |

Doc Need For Jan Aadhaar

जन आधार बनाने के लिए मुख्यतया परिवार के मुखिया के दस्तावेज होना अनिवार्य है क्यों की जन आधार में महिला को मुखिया बनाया जाता है इसके लिए महिला मुखिया का आधार कार्ड होने अनिवार्य है साथ ही महिला मुखिया का किसी भी बैंक में अकाउंट होना अनिवार्य है|

आवेदन के समय महिला मुखिया की प्रोफाइल फोटो के लिए हार्ड फोटो या सॉफ्ट फोटो होना आवश्यक है तथा पारिवारिक मोबाइल नंबर होना आवश्यक है व राजस्थान राज्य का नागरिक होना जरुरी है |

  • महिला मुखिया की बैंक पासबुक
  • महिला मुखिया का आधार कार्ड
  • आवेदक महिला/सदस्यों की फोटो
  • परिवार में अन्य सदस्य का आधार कार्ड
  • अतिरिक्त सदस्य होने पर सदस्यों के आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण(यदि आधार कार्ड नहीं है)

Optional Docoment Add In Jan AAdhaar

दस्तावेज जो आप जन आधार से लिंक कर सकते है

  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पेंशन ppo
  • पेन कार्ड
  • बिजली बिल
  • गैस कनेक्शन
  • लेबर कार्ड/श्रमिक कार्ड
  • नरेगा कार्ड
  • बिजली बिल
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • सदस्यों के बैंक पासबुक
  • भूमि विवरण का रिकॉर्ड

How to Apply Jan AAdhaar Card

जन आधार कार्ड बनवाने के लिए आप नजदीकी ई मित्र कियोस्क पर सम्पर्क कर सकते है या जन आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है साथ ही आप इस पोर्टल के जरिये जन आधार में जन आधार प्रिंट , जन आधार कार्ड एनरोलमेंट , दस्तावेज अपलोड , एनरोलमेंट रिसिप्ट प्रिंट , जन आधार का स्टेटस भी चेक कर सकते है तथा जन आधार से जुडी योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है |

https://janaadhaar.rajasthan.gov.in/

This for Writing Your Best Comment.

Previous Post Next Post

Contact Form