Pension Verification New Update For Age Error
Pension Verification 2023-24
राजस्थान सरकार ने राज्य में फर्जी पेंसन को रोकने के लिए कमर कस ली है राज्य में फर्जी पेंसन को रोकने के लिए राज्य सरकार ने पेंसन रिकॉर्ड में सत्यापन के समय नया रिकॉर्ड सेव कर रही है जिसमे पेन्शनर्स की उम्र के अनुसार सत्यापन किया जा रहा है |
वर्ष 2023 में पेंसन सत्यापन नवम्बर माह में शुरू किये गए थे परन्तु पेंशन PPO व जन आधार में उम्र समान नहीं होने के करना पेंशनर्स के वार्षिक सत्यापन नहीं हो रहे थे जिसके लिए पेंशन में AGE ERROR आ रहा था जिस कारण परन्तु वर्तमान में इस ERROR को REMOVE कर दिया गया है |
इस उम्र को सही करने के लिए पेंशन विभाग की ऑफिस में जाना होता था परन्तु अब पेंशन विभाग ने नया अपडेट जारी कर दिया है जिसके लिए आपको पेंशन विभाग की ऑफिस में नहीं जाना होगा तथा उनकी उम्र ईमित्र कियोस्क पर जन आधार के अनुसार अपडेट हो जाएगी |
पेंशन लाभार्थी की उम्र जन आधार के अनुसार पेंशन रिकॉर्ड में कर दी जाएगी यदि पेंशन लाभार्थी की उम्र पेंशन विभाग द्वारा तय उम्र से कम है तो उसकी पेंशन रद्द हो जाएगी |
सरकार ने अक्टूबर माह में जन आधार KYC पोर्टल को शुरू किया था तथा वर्तमान में भी चालू है जिसका मुख्य कार्य आधार कार्ड के डाटा को जन आधार से लिंक करना था जिससे जन आधार पोर्टल पर आधार के अनुसार डाटा ऑटो अपडेट हो जाता है जिसमे नाम , जन्म तिथि प्रमुख है |
यदि आप जन आधार की kyc करवाते है तो आपकी उम्र जन आधार में आधार के समान हो जाएगी यदि आपकी उम्र जन आधार व पेंसन PPO के उम्र एक समान है या यह उम्र पेंसन विभाग के द्वारा जारी उम्र के अनुसार है तो आप सत्यापन करवा सकते है|
यदि आपकी उम्र आधार कार्ड में अधिक है तथा जन आधार कार्ड में कम तो आप सत्यापन से पहले KYC अवश्य रूप से करवा ले KYC अपडेट होने के बाद ही पेंशन का सत्यापन करवा ले |
यदि आपकी उम्र जन आधार कार्ड में पेंशन विभाग द्वारा तय उम्र से कम तो आपकी पेंशन विभाग द्वारा रद्द हो जाएगी |
राजस्थान सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 55 वर्ष या अधिक की महिला या 58 वर्ष का पुरुष या अधिक का पुरुष जिनकी वार्षिक आय 48000 से कम है को सहायता राशि (पेंशन 1000 रूपये ) प्रतिमाह सरकार द्वारा दी जाती है |
