Apply Rte Admission 2024-25
भारत देश के राजस्थान राज्य में शिक्षा क्षेत्र में चलाई गयी RTE शिक्षा योजना राज्य के सभी नागरिको के अपनों बच्चो का भविष्य सवारने का स्वर्णिम अवसर है जिसमे आप राज्य के किसी भी निजी विधालय में आप अपने बच्चो का दाखिला करवा सकते है जिसमे निचे दी गयी शर्तो को यदि आप पूर्ण करते है तो आप अपनों बच्चो को अपने नजदीकी निजी विद्यालय में शिक्षा प्रदान करवा सकते है
Contents
Introduction
RTE शिक्षा के तहत राज्य के निजी विद्यालयो में 25 % सीटों पर निःशुलक फ्री एडमिशन दिया जाता है जिसमे उस क्षेत्र के विधार्थी आवेदन कर सकते है जिसमे आवेदक पांच विधालयो का चयन कर सकता है ये विद्यालय उसी ग्राम में होना आवश्यक है
राज्य सरकार द्वारा पुरुष बालको को 8 वी कक्षा तक फ्री शिक्षा तथा महिला बालिकाओ को 12 वी कक्षा तक फ्री दी जाती है साथ ही पाठय पुस्तके राज्य सरकार द्वारा निःशुलक उपलब्ध करवायी जाती है
Rte Admission Age Limit
राज्य सरकार द्वारा RTE एडुकेशन के लिए उम्र की सीमा 3.5 वर्ष से 7 वर्ष होना आवश्यक है उम्र के गणना 31 मार्च 2024 के अनुसार की जाती है यानि 31 मार्च 2024 तक बालक या बालिका की उम्र साढ़े तीन वर्ष से सात वर्ष के मध्य होना आवश्यक है तभी आवेदक RTE निःशुलक शिक्षा के लिए आवेदन कर सकता है
Doc Need For Rte Admission
- “दुर्बलवर्ग” के बालकों के प्रवेश हेतु आवश्यथक दस्तावेज:-
- अभिभावक की वार्षिक आय 1 लाख रुपये तक होने का प्रमाण-पत्र ।
- बालक / अभिभावक का निवास सम्बन्धी प्रमाण-पत्र ।
- बालक की आयु सम्बन्धी दस्तावेज ।
असुविधा श्रेणी के बालक हेतु दस्तावेज :-
- बालक/अभिभावक का अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र ।
- अथवा
- बालक/अभिभावक का अनुसूचित जन जाति प्रमाण-पत्र ।
- अथवा
- अनाथ आश्रम द्वारा बालक के अनाथ होने की घोषणा ।
- अथवा
- एचआईवी/केंसर से प्रभावित होने की रजिस्टर्ड डाइग्नोस्टिक केन्द्र की रिपोर्ट
- अथवा
- युद्ध विधवा के सम्बन्ध में जारी प्रमाण पत्र ।
- अथवा
- विशेष आवश्यकता वाले (नि:शक्तकजन) बालकों के लिए सक्षम स्तर से जारी प्रमाण पत्र ।
- अथवा
- पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग के अभिभावक की वार्षिक आय 1 लाख रुपये तक होने का प्रमाण-पत्र
- अथवा
- बी.पी.एल. कार्ड (केन्द्रीय सूची या राज्य सूची के आधार पर)
- बालक/अभिभावक का निवास सम्बन्धी प्रमाण-पत्र ।
- बालक का आयु सम्बान्धी दस्ताीवेज ।
Rte School Near Me
यदि आप अपने क्षेत्र की RTE मान्यता प्राप्त विधालय ढूंढना चाहते है तो आपको इसके लिए RTE की ऑफिसियल साइट पर विजिट करना होगा
विजिट करने के लिए Click Here Link पर क्लिक करे
Income certificate For Rte Admission 2024-25
Download table
| Form Name | Downloading Link |
|---|---|
| Income Certificate For Rte Admission |
|
| Visit Official Site RTE |
|
