Pan Card Apply Process In India

Apply for pan card online /Online pan Card


Pan Card / Use Of Pan Card

पेन कार्ड का उपयोग पेन कार्ड का वर्तमान समय में दिन प्रतिदिन उपयोग बढ़ता जा रहा है जिसमे बैंक लेनदेन एक मुख्य कार्य है इसके आलावा पेन कार्ड का उपयोग सभी प्रकार की वित्तीय लेनदेन जैसे फाइनेंस , बैंक लोन , बिज़नेस ,बैंक खाता खुलवाने के लिए आदि में किया जाता है

Age For Pan Card In India

पेन कार्ड के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है आवेदक किसी भी उम्र में पेन कार्ड के आवेदन कर सकता है परन्तु 18 वर्ष से कम आयु के आवेदन के समय सरक्षंक द्वारा आवेदक का सत्यापन किया जाता है तथा पैन कार्ड पर केवल सरक्षंक के हक्ताक्षर किया जाता है तथा पेन कार्ड के मूल प्रिंट पर आवेदक का फोटो भी प्रिंट नहीं किया जता है|

Update Pan after 18+

यदि आपने 18 वर्ष से कम आयु में पेन कार्ड बनवा लिया है तो आप उसे अपडेट कर सकते तथा उस पर अपना नवीनतम फोटो व हस्ताक्षर प्रिंट करवा सकते है परन्तु इसके लिए आपको पेन अपडेट आवेदन करना होगा व पेन डिपार्टमेंट को इसके लिए निर्धारित शुल्क (106 रूपए )का भुगतान भी करना होगा|

Doc Need For Pan Card

वर्तमान समय में आप केवल आधार कार्ड के साथ अपना पेन कार्ड बनवा सकते है तथा पेन कार्ड के लिए आधार कार्ड के लिए अनिवार्य दस्तावेज कर दिया गया है |

How to Apply Pan Card

कार्ड का ऑनलाइन आवेदन यदि आप पेन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप पेन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट या ईमित्र कियोस्क पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते जिसका लिंक निचे दिया गया है


यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो केवल पेन कार्ड ऑफिस से ही ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे


यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है तो आप आधार कार्ड की ओ टी पी से पेन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है जिसमे पेन कार्ड लगभग 2 घंटे में जारी कर दिया जाता है तथा आपकी आवेदन के समय दी गयी ई -मेल आईडी पर सॉफ्ट कॉपी पीडीऍफ़ फॉर्म में भेज दी जाती है जिसका उपयोग आप प्रिंट निकलवाकर कर सकते है यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो अपने नजदीकी ईमित्र कियोस्क पर बायोमेट्रिक फिंगर के माध्यम से पेन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ये दोनों पेन कार्ड में आधार से लिंक फोटो प्रिंट होगी तथा साइन के लिए ब्लेंक पट्टी आपके पेन कार्ड पर प्रिंट होगी


यदि आप पेन में अपना फोटो व हस्ताक्षर को अपनी इच्छा से प्रिटं करवाना चाहते है तो आपको आवेदन के समय फोटो व साइन को अपलोड करना होगा यदि आपके पास स्कैनर नहीं है तो आप नजदीकी ईमित्र कियोस्क से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या अपनी नजदीकी पेन कार्ड सेण्टर पर सम्पर्क कर सकते है


यदि आप पेन में अपना फोटो व हस्ताक्षर को अपनी इच्छा से प्रिटं करवाना चाहते है तो आपको आवेदन के समय फोटो व साइन को अपलोड करना होगा यदि आपके पास स्कैनर नहीं है तो आप नजदीकी ईमित्र कियोस्क से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या अपनी नजदीकी पेन कार्ड सेण्टर पर सम्पर्क कर सकते है | यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है और आप पेन कार्ड बनवाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी पेन कार्ड सेण्टर पर सम्पर्क कर सकते है |

Track Pan Card/Download Pan Card

वर्तमान समय में पेन कार्ड को दो संस्थाओ द्वारा बनाया जाता है जिन्हे UTI व NSDL के नाम से जाना जाता है इन दोनों के द्वारा पैन कार्ड जारी किया जाता है आप किसी से भी अप्लाई कर सकते है आपने जिस संस्थाओ द्वारा आवेदन किया है उसी से आप पेन कार्ड तो TRACK कर सकते है

TRACK PAN CARD/ PAN FORM

Form Name/Pan Track Track Pan Card/Download Form
Uti Pan Card Track Click Here
NSDL Pan Card Track Click Here
PAN Card Form 49A Downlaod
Pan Card Form Correction Downlaod
Pan-card-Annexure-A Downlaod

इस पोस्ट में हमने पेन कार्ड के ऑफलाइन मोड के लिए आवेदन के फॉर्म की कॉपी के साथ पेन कार्ड में ऑफलाइन करेक्शन तथा अन्य शपथ पत्र भी दिया गया है |

This for Writing Your Best Comment.

Previous Post Next Post

Contact Form