how to make bonafide certificate in rajasthan

How to make bonafide certificate in rajasthan

Related Search : How to make bonafide certificate in rajasthan

मूल निवास प्रमाण पत्र भारत देश के प्रत्येक राज्य द्वारा उस राज्य का मूलनिवासी होने का प्रमाण होता है तथा देश के विभिन्न भागो में मूल निवास प्रमाण पत्र उस राज्य का होना साबित करता है जिस राज्य से वह बनाया जाता है मूल निवास प्रमाण पत्र देश के विभिन्न राज्यों में व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा शैक्षणिक संस्थानों में उस राज्य के लिए आरक्षित स्थान के लिए उपयोग लाया जाता है इस पोस्ट में हम राजस्थान राज्य के मूल निवास के जानकारी शेयर कर रहे है

Table of Contant
  • Doc Need For Bonafide Certificate Rajasthan
  • How To Fill BonaFide Application Form
  • Application Form Bonafide Rajasthan
  • Rajasthan domicile certificate download
  • Bonafide certificate rajasthan pdf
emitra fanda

यदि आप राजस्थान के मूल निवासी होने का प्रमाण बनवा रहे है तो सबसे पहले आपके पास राजस्थान राज्य के दस्तावेज होना आवश्यक है तभी आप राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र बना पायेगे मूल निवास बनवाने के लिए आप किसे भी नजदीकी ईमित्र से आवेदन कर सकते है आवेदन शुल्क विभाग द्वारा 50 रूपए तथा जारी प्रपत्र को प्रिंट करने के लिए 20 रूपए प्रिंटिंग शुल्क लिया जाता है

Doc Need For Bonafide Certificate Rajasthan

यदि आप राजस्थान राज्य का मूलनिवास प्रमाण पत्र बनवा रहे है तो आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

  • मूल निवास आवेदन फॉर्म
  • जन आधार कार्ड
  • आवेदक का आधार /मार्कशीट /जन्म प्रमाण पत्र या अन्य कोई दस्तावेज
  • राशन कार्ड (अन्य पारिवारिक दस्तावेज)
  • 10 साल राज्य में रहने का प्रमाण (मतदाता पहचान पत्र /जमाबंदी /पुराना राशन कार्ड आदि )
  • विवाहित महिला होने पर विवाह प्रमाण पत्र

How To Fill BonaFide Application Form

1. मूलनिवास प्रमाण पत्र के आवेदन प्रारूप को आप हमारे ब्लॉग के डाउनलोड सेक्शन से डाउनलोड कर सकते है आवेदक की जानकारी तथा उसके माता / पिता के व्यवसाय तथा अन्य जानकारी आवेदन फॉर्म में कॉलम (1 )12 तक भरेा

2. यदि आप एक विवाहित महिला है तो 2 (पार्ट ) को भी भरे

3. राजपत्रित अधिकारी की गवाही

4. शपथ पत्र

  • नाबालिक होने की दशा में (माता /पिता/सरक्षक के नाम से भरे )
  • बालिक (18 वर्ष )होने की दशा में (आवेदक के नाम से भरे)
  • विवाहित महिला होने पर (विवाहित महिला के नाम पर भरे )

आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात नजदीकी ईमित्र पर जमा करेा

Rajasthan domicile certificate download

यदि आपने ई मित्रा से ऑनलाइन आवेदन किया है और आपका आवेदन विभाग द्वारा जारी कर दिया है तो आप अपने नजदीकी ईमित्र से अपना मूल निवास प्रमाण पत्र प्रिंट करवा सकते है या फिर आप ईमित्र पोस मशीन (ग्राम पंचायत ) से प्रिंट करवा सकते है प्रिंटिंग शुल्क ई मित्र पर 20 रूपए है

Bonafide certificate rajasthan pdf

Form Name Downloading Link
Latest form Bonafide

Old Form Bonafide

This for Writing Your Best Comment.

Previous Post Next Post

Contact Form