income certificate for jan aadhar card 2024
income certificate for jan aadhar card 2024
जन आधार कार्ड आय प्रमाण पत्र 2023 -24
income certificate form pdf for jan aadhar card ,income certificate 4 pages in Rajasthan ,Income certificate for Obc/Sc/St ScholarShip 2023-24, Income certificate New Format in Rajasthan
- Introduction
- How to Fill Income Certificate Form
- Doc Need for Income Certificate
- Download income Certificate Pdf form 2024
Introduction
इस पोस्ट में आय प्रमाण पत्र राजस्थान सरकार द्वारा जारी न्यू आय प्रमाण पत्र की जानकारी शेयर की गयी है जिसमे आपको राज्य की विभिन्न सेवाओं के लिए विभिन्न आय प्रमाण पत्र के प्रारूप काम में लिए जाते थे परन्तु राजस्थान सरकार ने जन आधार KYC के साथ आय अपडेट को अनिवार्य कर दिया है
इस आय प्रमाण पत्र में सभी सदस्यों की आय का विवरण देना होता है आय प्रणाम पत्र का नया प्रारूप आप निचे के डाउनलोड सेक्शन से डाउनलोड कर सकते है
यदि आप आय प्रमाण पत्र जन आधार में अपडेट नहीं करवाते है तो सरकार की विभिन्न सेवाओं जैसे छात्रवर्ती , पेंशन आवेदन आदि का आवेदन नहीं कर पाएंगे
How to Fill Income Certificate Form
- Page-1
- Page -2
- Page -3
- Page -4
1. आवेदन फॉर्म में आवेदक का आधार कार्ड संख्या व पारिवारिक जन आधार संख्या
2. Sr. 10 तक आवेदक की जानकारी भरे
3. 11 ,12 यदि उपलब्ध है तो भरे नहीं तो खाली छोड़ दे
4. 13 में आवेदक सहित सभी सदस्यों की जानकारी भरे जैसे - व्यवसाय , प्रति व्यक्ति आय , उम्र , मुखिया से
1. आय की घोसणा का वर्ष लिखे
2. में ऊपर वाली डिटेल्स पुनः भरे
3. Sr 3 व 4 यदि लागु हो तो भरे नहीं तो खाली छोड़ दे
4. Sr 5 आय अंको व शब्दों में लिखे
1. आवेदक (शपथ ग्रहीता )के हस्ताक्षर करवाए
2 . दो गवाह (18 वर्ष आयु ) के नाम व पता सहित प्रमाणित करवाए
3. प्रमाणीकरण (नोटरी पब्लिक से सत्यापित करवाए ) तथा आवेदक की जानकारी भरे
प्रथम श्रेणी के अध्यापक (दो ) से सत्यापित करवाए
Doc Need for Income Certificate
इसके लिए किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती है परन्तु आवेदक के प्रमाणीकरण के लिए सत्यापित अधिकारी द्वारा पता युक्त दस्तावेज की मांग की जा सकती है जैसे
- Aadhar Card
- Voter Id Card
- Ration Card
- Etc
Download income Certificate Pdf form 2023
यहाँ पर दो फॉर्म दिए गये है जिसमे एक फॉर्म में परिवार के अधिक सदस्य होने पर काम में लिया जा सकता है
परिवार के सदस्य कम होने पर काम में लिया जा सकता है
Income Certificate for Rajasthan for Jan Aadhaar
| Form Name | Downloading Link |
|---|---|
| Income Certificate 4 page for jan aadhar card |
|
| Old Income Certificate 4 Page for jan aadhar card |
|
