How to make death certificate in rajasthan
मृत्यु प्रमाण पत्र राजस्थान
Contents- 1 Introduction
- 2 How to make death certificate in rajasthan
- 3 How can i get death certificate online in rajasthan
- 4 Death certificate rajasthan documents required
- 5 Documents required for death certificate in rajasthan
- 6 Death certificate rajasthan format
- 7 Download death certificate rajasthan
- 8 Death certificate rajasthan pdf download
Introduction
राजस्थान राज्य में डेथ सर्टिफिकेट बनवा रहे है तो आपको अपनी ग्राम (शहरी निकाय होने पर नगर पालिका )में परिवार के सदस्य की जानकारी देनी होगी जिसके आधार पर मृत्यु होने वाले व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया जाता है
How to make death certificate in rajasthan
राजस्थान राज्य में डेथ सर्टिफिकेट बनवा ने लिए आप अपनी ग्राम पंचायत या शहरी क्षेत्र होने पर नगर पालिका द्वारा बनवाया जा सकता है यह प्रमाण पत्र आपको 21 में बनवाना होगा यदि आप 21 दिवस के अंदर नहीं बनवा पाते है तो आपको मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म के साथ आप बाद में भी बनवा सकते है
इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म के साथ सहायक दस्तावेज के साथ आपको ग्राम पंचायत अधिकारी से आवेदन फॉर्म को सत्यापित करवाना होगा की आपका पूर्व में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है
इस प्रक्रिया के बाद आपको ब्लॉक अधिकारी तहसीलदार महोदय/मजिस्ट्रेट से सत्यापित करवाना होगा जिसमे आवदेन फॉर्म की तहसीलदार महोदय द्वारा एक प्रति/कॉपी मिलेगी जिसे आप अपनी ग्राम पंचायत में जमा करवा कर मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा सकते है
How can i get death certificate online in rajasthan
ब्लॉक अधिकारी द्वारा जारी रिपोर्ट के बाद आप इसे राज्य की आधिकारिक साइट पर ऑनलाइन कर सकते है जिसका लिंक निचे दिया गया है या फिर आप अपनी नगर पालिका या ग्राम पंचायत से बनवा सकते है
यदि आप स्वयं आवेदन कर रहे है तो तहसील रिपोर्ट को स्कैन कर ऑनलाइन आवेदन करे आवेदन के बाद यह कॉपी प्रार्थी के दस्तावेज के साथ ग्राम विकास अधिकारी के पास जमा करवाए
ग्राम सेवक अधिकारी द्वारा सत्यापन के बाद इसे ऑनलाइन जारी किया जाता है जिसे आप किसी भी ई मित्र या निचे दी गयी वेबसाइट के डाउनलोड सर्टिफिकेट से डाउनलोड कर सकते है
विजिट साइटDeath certificate rajasthan documents required
यदि आप 21 दिवस के मध्य मृत्यु प्रमाण पत्र का आवेदन कर रहे है तो आपको मृत्यु व्यक्ति की पहचान युक्त दस्तावेज तथा प्रार्थी का फोटो युक्त दस्तावेजों की कॉपी अपनी नगर पालिका या ग्राम पंचायत में जमा करवाए यदि 21 दिवस बाद करवा रहे है तो निचे की टॉपिक पढ़े
Documents required for death certificate in rajasthan
यदि आप 21 दिवस के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा रहे है तो आपको आवेदन फॉर्म के साथ प्रार्थी व दो गवाह की आवश्यकता होगी
- प्रार्थी आवेदक (परिवार का कोई भी सदस्य जिसकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो
- गवाह-2 (परिवार का अन्य सदस्य/ पड़ोसी जिसकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो )
- प्रार्थी व गवाह की फोटो युक्त पहचान का दस्तावेजो जैसे आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र की आवश्यकता होगी
- शपथ पत्र पर गवाह व प्रार्थी के हस्ताक्षर करवाए
Death certificate rajasthan format
आवेदन फॉर्म शपथ पत्र के साथ दिया गया है आप अपने नजदीकी नोटरी पब्लिक से शपथ पत्र को सत्यापित करवाए
| Form Name | Downloading Link |
|---|---|
| Death-Certificate-Gavah-Format |
|
| Death-Certificate-Tasildar-Format |
|
| Death-Certificate-Affiadavit-Format |
|
| Death-Certificate-Main-Page |
|
Download death certificate rajasthan
यदि आपने ईमित्र या ऑनलाइन माध्यम से अपना कर दिया है तो आप विजिट साइटपर क्लिक कर अपना मृत्यु प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा आप पोर्टल पर OTP डालकर डाउनलोड कर सकते है इसे आप कितनी बार भी डाउनलोड कर सकते है परन्तु हर बार आप केवल OTP के माध्यम से ही डाउनलोड कर सकते है
Death certificate rajasthan pdf download
यदि आपका आवेदन अप्रोव हो गया है तो आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से OTP के माध्यम से मृत्यु प्रमाण पत्र की पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है
