How to apply for birth certificate online in rajasthan
How to make birth certificate in rajasthan 2024
यदि आप राजस्थान राज्य के नागरिक है और जन्म प्रमाण पत्र से जुड़ी जानकारी खोज रहे है तो इस पोस्ट में आपको जनम प्रमाण पत्र से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी जन्म प्रमाण पत्र किसी भी इंसान की प्राथमिक दस्तावेज है जो उसे जन्म स्थान से दिया जाता है , जिस स्थान या राज्य में जन्म हुआ है
table of Content
- How to Apply Birth Certificate
- Doc Need For Birth Certificate
- Download Birth Certificate Form Format
- Correction Birth Certificate
नवजात शिशु का का जन्म प्रमाण पत्र
यदि आप नवजात शिशु का जन्म प्रमाण पत्र बना रहे है तो 21 दिवस में आप बच्चे के जन्म स्थान (हॉस्पिटल ) से प्राप्त कर सकते है और यदि आपने 21 दिवस में नहीं बनवाया तो आप अपने शहरी क्षेत्र होने पर नगर पालिका व ग्रामीण क्षेत्र होने पर ग्राम पंचायत से बनवा सकते है
यदि आपका जन्म घर पर हुआ है तो आपको जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र आवेदन के सम्बंधित दस्तावेज के साथ आवेदन करना होगा
How to Apply Birth Certificate
1 . नवजात शिशु का का जन्म प्रमाण पत्र : यदि किसी शिशु का जन्म हॉस्पिटल में हुआ है तो आप वहा पर माता व पिता का आधार कार्ड व जन आधार कार्ड जमा करवा के प्राप्त कर सकते है यदि दिनों के संख्या 21 दिन के बाद की है आप नगर पालिका या ग्राम पंचयत से बनवा सकते है
2 . यदि बालक का जनम घर पर हुआ है तो आपको जनम प्रमाण पत्र के फॉर्म के साथ आवेदन करना होगा जिनकी प्रोसेस इस प्रकार होगी
- आप आवेदन फॉर्म को निचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर ले इसमें आपको तीन शपथ पत्र दो तसीलदार रिपोर्ट व एक आवेदक (प्रार्थी ) का फॉर्मेट होगा
- तीन गवाह के शपथ पत्र को भरे तथा उन्हें नोटरी पब्लिक से सत्यापित करवाए गवाह की उम्र बालक के जनम के समय 18 वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है (गवाह :-माता/पिता /भाई /पड़ोसी या अन्य ) शपथ पत्र पर गवाह की फोटो चस्पा करे तथा गवाह शपथ पत्र पर गवाह के हस्ताक्षर करवाए
- तसीलदार रिपोर्ट के दोनों फॉर्म को भरे
- प्रार्थी का आवेदन प्रारूप भरे
आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसे आप नजदीकी स्वास्थय केंद्र या आंगनबाड़ी केंद्र से सत्यापित करवाए की आपका आंगनबाड़ी में पंजीकरण नहीं है
आंगनबाड़ी रिपोर्ट के बाद ग्राम सेवक , शहरी क्षेत्र होने पर संबंधित अधिकारी से सत्यापित करवाये की आपके जन्म पंजीकरण का रिकॉर्ड ग्राम पंचायत में नहीं है
ग्राम पंचायत रिपोर्ट के बाद अपने क्षेत्रीय ब्लॉक के तसीलदार कार्यालय से सत्यापित करवाए
तहसील कार्यालय में आपके आवेदन फॉर्म के साथ सभी दस्तवेजो को जमा कर आपको तहसीलदार रिपोर्ट की सत्यापित कॉपी दी जाती है जिसे आप अपने नजदीकी ग्राम पंचायत में माता पिता का आधार कार्ड के साथ जमा करवाके अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते है
Doc Need For Birth Certificate
Birth certificate rajasthan documents required#,Documents required for birth certificate in rajasthan
- आवेदक की जन्म तिथि का प्रमाण (विद्यालय अंकतालिका या अन्य स्कूल प्रमाण पत्र )
- आवेदन प्रमाण पत्र
- गवाह के आधार कार्ड या फोटो युक्त अन्य दस्तावेज
Download Birth Certificate
जन्म प्रमाण पत्र हेतु शपथ पत्र राजस्थान pdf/Birth certificate rajasthan affidavit format/Birth certificate form pdf rajasthan/Birth certificate form pdf rajasthan in hindi
Birth Certificate Affidavit Format
| Form Name | Downloading Link |
|---|---|
| Birth-Certificate-Gavah-Affaidavit |
|
| Birth-Certificate-Tasildar-Format |
|
| Birth-Certificate-Form-Main |
|
| Birth-Certificate-Affaidavit-Main |
|
नोट : इस ब्लॉग पर दी गयी सभी जानकारियां 100 % सत्य होने का दावा नहीं करती है इस ब्लॉग पर पोस्ट की गई सभी जानकारिया सामान्य जाँच के आधार पर दी गयी है जिनका क्षेत्र के अनुसार बदलाव संभव है किसी भी नवीनतम जानकारी के लिए अपने नजदीकी ई मित्र सेवा केंद्र पर सम्पर्क करे
